Priyanka Chopra ने बांधे Virdas की तारीफों के पुल, अब लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

  • 2 years ago
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आए दिन किसी-न-किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस को हर बार लोगों की तरफ से सराहना ही मिलती है, क्योंकि उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी नाम कमाया. लेकिन प्रियंका (Priyanka Chopra gets trolled) को उनकी एक हरकत के लिए ट्रोल किया जा रहा है. जबकि कुछ लोगों ने दोस्त की सराहना करने के लिए प्रियंका की तारीफ की है. दरअसल, एक्ट्रेस ने भारत का मजाक बनाने वाले वीरदास (Priyanka Chopra on Virdas) की तारीफ की है. जिसके चलते अब लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. 
 
#PriyankaChopra #PriyankaChopraPoolPhotos #PriyankaChopraNewPhotos #PriyankaChopraPhotos

Recommended