अशोकनगर में बेखौफ खनन माफिया, वनकर्मियों को पीटा, छुड़ाकर ले गए ट्रैक्टर

  • 2 years ago
आशीष मालवीय, Ashoknagar. अशोकनगर में खनन माफिया का आतंक है। चंदेरी के नगावर गांव में खनन माफिया ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने वनकर्मियों के साथ मारपीट की, रेंजर की बंदूक छीनी और ट्रैक्टर छुड़ाकर भाग गए। खनन माफिया के हमले में कई वनकर्मी घायल हुए हैं। खनन माफिया ने गुरुवार शाम को हमला किया था लेकिन हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चंदेरी पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।