25 साल के प्रेमी के साथ भागी 7 बच्चों की मां, अब पति थाने में लगा रहा गुहार

  • 2 years ago
Chhatarpur. यहां 45 साल की एक महिला का 25 साल के प्रेमी के साथ भागने का मामला सामने आया है। महिला के 7 बच्चे भी हैं। महिला के पति के मुताबिक, फसल कटाई के दौरान ही पत्नी की दोस्ती युवक से हुई थी ।मामला छतरपुर के सटई थाना क्षेत्र के चढेरनपुरवा गांव का है। महिला के पति हरिमोहन सेन ने बताया कि फसल कटाई के दौरान ही पत्नी और लड़के महेश में दोस्ती हुई। जैसे ही फसल कटाई का काम बंद हुआ, दोनों गायब हो गए। ढूंढते हुए लड़के के घर पहुंचे तो उसकी मां ने धमकाया। लड़के की मां ने कहा कि तुम्हारी पत्नी मेरे लड़के को लेकर भाग गई। अगर तुम दोबारा आए तो खैर नहीं।

Recommended