वृंदावन: एकादशी पर बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, बुधवार से मास्क पहनना अनिवार्य
  • 2 years ago
वैशाख माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी पर वृंदावन में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के दर्शन के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार तड़के से ही श्रीबांकेबिहारी मंदिर के बाहर भक्त जुटने लगे। तय समय पर जैसे ही पट खुले मंदिर में भक्तों का रेला प्रवेश कर गया। भव्य फूल बंगले के मध्य विराजमान ठाकुरजी ने भक्तों को दर्शन दिए। बांकेबिहारी की मनोहरी छवि के दर्शन पाकर भक्त धन्य हुए। वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद शासन के निर्देशों पर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बुधवार से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि दर्शन के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से मंदिर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।
Recommended