Covid-19 India Update: बच्चों पर मंडराया Corona का साया, क्या कहते हैं एक्सपर्ट | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
The havoc of Corona is not taking its name to stop. The concern is also big because this time there are reports of a large number of children being corona positive. Parents are also worried if their children are found to be corona positive. Let us tell you that there is a rapid increase in the number of corona patients living in home isolation. Now experts have given their opinion on the children being found corona positive.

कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की चौथी लहर (fourt wave) कई देशों में हाहाकार मचा रही है। चिंता इसलिए भी बड़ी है क्योंकि इस बार काफी संख्या में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव (kids corona positive) होने की खबरे सामने आ रही हैं। कोरोना तेजी से बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अभिभावक भी चिंतित है. वहीं सरकार का कहना है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अभी अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ नहीं है. लेकिन आपको बता दें कि होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है.

#covid19 #kidscoronapositive #aiims #randeepguleria #Delhi #Covid19

coronavirus in india, covid in india, coronavirus new wave, covid among kids, coronavirus among kids, covid in children, corona in children, school children positive, randeep guleria, aiims, schools closure, कोरोना की चौथी लहर, fourth wave of corona, Doctors on fourt wave, doctors on corona rising cases, कोरोना वायरस, कोरोना वायरस न्यूज, दिल्ली में कोरोना, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़