E Shram: 38 करोड़ हैं देश में असंगठित क्षेत्र के मजदूर, PM-SYM में रजिस्ट्रेशन सिर्फ 46.56 लाख का

  • 2 years ago
E Shram Card PM Shram Yogi Maandhan Yojana: असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को हर महीने 3 हजार रुपये के पेंशन की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana) में श्रमिक दिलचस्पी नहीं ले रहे। देशभर में इस योजना के 38 करोड़ संभावित लाभार्थी हैं। मगर तीन सालों में महज 45.56 लाख श्रमिकों ने ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। आलम ये है कि सरकार 18 साल से ऊपर के ऐसे श्रमिकों को मैसेज भेजकर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित कर रही है।

Recommended