KGF 2 Film: सोना उगलने वाली कोलार खान की पूरी कहानी, जानिए क्यों करनी पड़ी बंद

  • 2 years ago
Kolar Gold Fields: केजीएफ-2 बृहस्पतिवार यानी 14 अप्रैल को रिलीज हो गई है.... केजीएफ 2 (KGF 2 Movie) फिल्म मूल रुप से कन्नड़ भाषा में है... इसके अलावा इसे तमिल, तेलुगू, मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है.... इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.... आपको बता दें कि ये फिल्म कोलार गोल्ड फीड (Kolar Gold Fields) यानी KGF पर कब्जे और उसको लेकर जारी संघर्ष के इर्द गिर्द बनाया गया है....