Alia Ranbir Wedding में 7 नहीं 4 Phera लिए, Brother Rahul Bhatt ने बताया Reason | Boldsky

  • 2 years ago
After 5 years of long dating, finally on 14th April, Mahesh Bhatt's daughter Alia Bhatt and Neetu Kapoor's son Ranbir Kapoor tied the knot. The fans of Ranbir-Alia were eagerly waiting for this day and on April 14, that moment has come when Alia-Ranbir held each other's hand for seven lives. But do you know that Ranbir and Alia have promised to fulfill seven lives together, not by taking seven rounds but by taking only four rounds. Yes, you will be surprised to know that Alia-Ranbir changed a tradition of marriage and did not take seven rounds, but only four rounds. Alia's brother Rahul Bhatt has told India Today about this, as well as the reason behind the couple's doing so. Talking to the website, Rahul Bhatt said, 'Ranbir-Alia have taken 7 not 4 rounds in their marriage. There was a special pandit in their marriage. These pundits have been with the Kapoor family for many years. So he explained the importance of every round. One happens for religion, one happens for children... so all this was really fascinating. I belong to a house where there are people of many religions. Not 7 rounds for the record, but 4 rounds were taken and I was there during all four rounds.

5 साल की लंबी डेटिंग के बाद आखिरकार कल यानी 14 अप्रैल को महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध गए. रणबीर-आलिया के फैंस को इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था और 14 अप्रैल को वो लम्हा आ ही गया जब आलिया-रणबीर ने सात जन्मों के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर और आलिया ने सात जन्मों का साथ निभाने का वादा सात फेरे लेकर नहीं बल्कि सिर्फ चार फेरे लेकर किया है. जी हां, आपको ये जानकर हैरानी होगी आलिया-रणबीर ने शादी की एक परंपरा को बदलते हुए सात फेरे नहीं, बल्कि सिर्फ चार फेरे लिए. आलिया के भाई राहुल भट्ट ने इस बारे में इंडिया टुडे को बताया है, साथ ही कपल के ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है. वेबसाइट से बात करते हुए राहुल भट्ट ने कहा, 'रणबीर-आलिया ने अपनी शादी में 7 नहीं 4 फेरे लिए हैं. उनकी शादी में एक विशेष पंडित थे. ये पंडित कई सालों से कपूर परिवार के साथ हैं. तो उन्होंने हर फेरे का महत्व समझाया. एक होता है धर्म के लिए, एक होता है संतान के लिए...तो ये सब वास्तव में बहुत आकर्षक था. मैं एक ऐसे घर से ताल्लुक रखता हूं जहां कई धर्मों के लोग हैं. रिकॉर्ड के लिए 7 फेरे नहीं, बल्कि 4 फेरे लिए गए और मैं चारों फेरों के दौरान वहीं था.' क्या रिसेप्शन होगा?

#AliaRanbir7Phera

Recommended