अमेरिका को जयशंकर की नसीहत, बोलें- US में मानवाधिकार के मुद्दों पर हमारी भी है नजर

  • 2 years ago
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच हुई 2+2 वार्ता में मानवाधिकार मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई.... लेकिन जब भी होगा हम अपना विचार रखने में पीछे नहीं हटेगें.... भारत पर जब लोग अपनी विचार रख सकते हैं.. भारत भी अमेरिका में मानवाधिकारों के हालत पर नजर रखता है....मंत्री ने आगे बताया कि भारत के बारे में इस तरह की बातें एक खास तरह की लॉबी और वोट बैंक इन मुद्दों आगे ले आती है।

Recommended