जब बड़े डिजाइनर ने यामी गौतम का लंहगा बनाने से कर दिया इंनकार, एक्ट्रेस ने चुना मां का आंचल

  • 2 years ago
यामी गौतम (Yami Gautam)एक शानदार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस  (Yami Gautam)की एक्टिंग ने उन्हें टीवी स्टार से बॉलीवुड का स्टार बनाया. अपनी एक्टिंग के जरिए ही एक्ट्रेस इस मुकाम पर पहुंची हैं. एक्ट्रेस  (Yami Gautam)का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने शादी में अपनी मां की साड़ी पहनी थी और एक वाक्या भी शेयर किया.
 
#YamiGautamAdityaDhar #YamiGautamLatest #YamiGautamViral #NNBollywood #Bollywood

Recommended