Alia Bhatt ने खुद लगाई अपनी शादी पर मुहर, फैंस का इंतजार हुआ खत्म

  • 2 years ago
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं. इनके प्यार की खबर सुनने के बाद से ही लोगों ने इनके शादी को लेकर अपना एक्साइटेमेंट जाहिर कर दिया था.  एक दूसरे को यह जोड़ी लंबे समय से डेट कर रही है. इनकी जोड़ी को देर्शक खूब पसंद करते हैं.  बेशक इन्होंने शादी को लेकर कुछ कहा नहीं लेकिन कई सारी बातों से इनकी शादी की खबरों पर मुहर लग गई है. हर तरफ सिर्फ इनकी वेडिंग के ही चर्चे हैं. 
 
#AliaBhattAndRanbirKapoor #AliaBhattRanbirKapoorWedding #AliaBhattNews #RanbirKapoorViral