2013 से मोदी के रडार पर थे केजरीवाल, Arvind Kejriwal की किस नीति के मुरीद थे PM Modi -अरुण शौरी
  • 2 years ago
Arun Shourie on Narendra Modi: 2013 में जब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को सियासी दल गंभीरता से नहीं ले रहे थे, उस वक्त भी नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की नजरें आप संयोजक पर टिकी हुई थीं। अटल सरकार (Atal Bihari Vajpayee) में विनिवेश मंत्री रहे अरुण शौरी (Arun Shourie) की मानें उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री और 2014 के लिए बीजेपी (BJP) के पीएम फेस मोदी (PM Modi) ने केजरीवाल की रणनीतियों का अध्ययन शुरु कर दिया था। इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) के आइडिया एक्सचेंज (Idea Exchange) कार्यक्रम में शिरकत कर रहे शौरी ने बताया अरविंद केजरीवाल की एक खास चुनावी रणनीति के मोदी, मुरीद हुआ करते थे।
Recommended