Navratri Kalash Visarjan: Kanya Pujan के बाद माता की चौकी से कब हटाएं चावल और कलश | Boldsky
  • 2 years ago
The festival of worship of Maa Durga is towards the end of Navratri of Chaitra. Navratri ends on Maha Ashtami Tithi and Navami Tithi. Both these dates are considered to be very special dates of Navratri. Some people worship Kanya on Ashtami Tithi, some on Navami Tithi. The fast is broken on Dashami Tithi by worshiping the girl-on Ashtami or Navami Tithi. It is believed that worshiping Goddess Durga with true devotion and fasting on these nine days brings the blessings of the mother. It is believed that the full fruit of the fast is attained only when the fast is broken properly. When to remove the mother's post after worshiping the girl, what to do with the rice and coconut of the urn.

मां दुर्गा की अराधना का पर्व चैत्र के नवरात्रि समापन की ओर हैं. नवरात्रि का समापन महाअष्टमी तिथि और नवमी तिथि को किया जाता है. इन दोनों ही तिथियों को नवरात्रि की बेहद खास तिथि माना जाता है. कुछ लोग अष्टमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं, तो कुछ नवमी तिथि को. अष्टमी या नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन करके दशमी तिथि को व्रत का पारण किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इन नौ दिन सच्ची श्रद्धा से मां दुर्गा की भक्ति और व्रत आदि करने से मां की कृपा प्राप्त होती है. मान्यता है कि व्रत का पूर्ण फल तभी प्राप्त होता है, जब व्रत का पारण सही तरह से किया जाए. कन्या पूजन के बाद माता की चौकी कब हटाएं, कलश के चावल और नारियल का क्या करें.

#Chaitranavratri2022 #Vratparan #Kalash
Recommended