SootrDhar: पीएससी एग्जाम में मप्र सरकार कैसे कर रही मनमानी ?

  • 2 years ago
सूत्रधार में आज देखिए आरक्षण पर द सूत्र का बड़ा खुलासा, किस तरह से MPPSC एग्जाम में मप्र सरकार मनमानी कर रही है और इसकी वजह से जनरल कैटेगरी के छात्रों का अहित हो रहा है। इसके बाद देखिए कि रामनवमी और हनुमान जयंती पर सर्कुलर जारी कर कांग्रेस के भीतर सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर बहस छिड़ गई है लेकिन कांग्रेस के नेता तो पहले से ही सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल पड़े हैं। साथ ही देखिए कि रायसेन में कथा पढ़ रहे पंडित प्रदीप मिश्रा ने हार्ड हिंदुत्व की लाइन पर चलते हुए। रायसेन किले में बने मंदिर को खोलने के लिए शिवराज सरकार को जमकर फटकार लगा दी है। इसके बाद सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि कोशिश करेंगे। इसके साथ होंगी अन्य प्रमुख खबरें।

Recommended