Covid-19 India Update: भारत में कोरोना के 1,086 नए केस | Coronavirus Update | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Corona Update: On the one hand, new variants of coronavirus in China have worsened the condition and the number of new patients is increasing rapidly. So there is a decline in the cases of corona in India. Because of which restrictions are being removed here. Last 2 days where the cases remained under 1000. At the same time, once again an increase in cases was registered. Today 1,086 new cases of corona have been reported. With this, the total number of infected people in the country has gone up to 4,30,30,925.

Corona Update: एक तरफ चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus in china) के नए वेरिएंट ने हालत खराब कर दिए हैं और तेजी से नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। तो वहीं भारत में कोरोना के मामलों (Covid-19 Update) में गिरावट का दौर जारी है। जिस वजह से यहां पाबंदिया हटाई जा रही है। पिछले 2 दिनों जहां मामले 1000 के नीचे बने हुए थे। वहीं आज एक बार फिर मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।आज कोरोना के 1,086 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,30,925 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 71 लोगों की कोरोना महामारी (corona pandemic) की वजह से मौत हो गई। मौत के नए आंकड़ों के साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अब 5,21,487 पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,198 मरीज ठीक हुए। जिसके साथ ही कोरोना (Coronavirus New Case) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,24,97,567 हो गई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक है।

#Coronavirus #Omicron #CoronavirusCaseUpdate #COVID19

Coronavirus update, Corona Update, Coronavirus in India, Corona in China, Coronavirus update 6 April, China Coronavirus Update, COVID 19, COVID 19 in India, Coronavirus Cases Today, COVID-19 Cases Today, Coronavirus Cases in India, New Coronavirus Cases, New COVID-19 Cases Updates, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोविड 19, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended