बिहार: फ़िल्मी स्टाइल में दे रहे वारदात को अंजाम, अपराधियों पर नकेल कसने में प्रशासन नाकाम

  • 2 years ago
पटना, 5 अप्रैल 2022। बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं हाल ही में छपरा में बदमाशों ने दिनदिहाड़े ज्वैलरी की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अब बिहार के कटिहार ज़िला से सीएसपी संचालक को दिनदिहाड़े गोली मार कर बदमाशों ने घायल कर दिया। वहीं उनके पास से कैश और स्कूटी लेकर हुए फरार हो गए। आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर मंदिर के पास यह हादसा हुआ है। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।