Happy Gangaur 2022 Wishes Images, Status, Messages | गणगौर बधाई,मैसेज | Boldsky
  • 2 years ago
Gangaur festival is mainly celebrated in Rajasthan. Due to Corona virus, clashes are not allowed in temples, due to which people will have to worship at home. This festival comes every year on Chaitra Shukla Tritiya. Gana means Shiva and Gaur means Parvati. Gangaur Puja is the day of worship of Goddess Parvati and Lord Shiva. To make this special day more special for your loved ones, you can wish them by sending messages and quotes, as well as tell the importance of this festival.

गणगौर पर्व मुख्य तौर पर राजस्थान में मनाया जाता है। कोरोना वायरस के कारण मंदिरों में जान कर भिड़ लगाने की अनुमति नहीं है, इस वजह से लोगों को घर पर ही पूजा करनी पड़ेगी। ये पर्व हर साल चैत्र शुक्ल तृतीया को आता है। गण का मतलब है शिव और गौर का अर्थ है पार्वती। गणगौर पूजन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा का दिन है। इस खास दिन को अपनों के लिए और स्पेशल बनाने के लिए आप उन्हें मैसेज और कोट्स भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं, साथ ही इस पर्व के महत्व को भी बता सकते हैं।

#Gangaurwishes #Gangaurmessages #Gangaurquotes
Recommended