गुड़ी पड़वा के दिन नीम क्यों खाते हैं,ये है इसका धार्मिक महत्व । Boldsky
  • 2 years ago
The Mahaparv of Maharashtra 'Gudi Padwa' is on Saturday, April 02 this year. This festival is celebrated every year on the Pratipada date of Shukla Paksha of Chaitra month. It is believed that on the day of 'Gudi Padwa' i.e. Varsha Pratipada, Brahma ji created the world. Therefore, this day is also celebrated as 'Nav Samvatsara' i.e., New Year. According to experts, people first eat neem leaves on 'Gudi Padwa'. It is said that consuming neem leaves purifies the blood and makes a person disease free. In such a situation, consuming neem leaves can be very beneficial for health

महाराष्ट्र का महापर्व ‘गुड़ी पड़वा, इस साल 02 अप्रैल, शनिवार को है। यह पर्व हर साल चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ‘गुड़ी पड़वा’ यानि, वर्ष प्रतिपदा के दिन ही ब्रम्हा जी ने संसार का निर्माण किया था। इसलिए इस दिन को ‘नव संवत्सर’ यानि, नए साल के रूप में भी मनाया जाता है।जानकारों के अनुसार, ‘गुड़ी पड़वा’पर लोग सबसे पहले नीम की पत्तियों को खाते हैं। कहते हैं कि, नीम की पत्तियों का सेवन करने से खून साफ होता है तथा इंसान रोग मुक्त रहता है। ऐसे में नीम की पत्तियों का सेवन करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

#GudiPadwa2022 #GudiPadwaNeem


Recommended