Ramadan 2022: रमजान 2022 में जकात कितना निकालना चाहिए | Ramadan Zakat Ka Tarika | Boldsky

  • 2 years ago
Ramadan 2022: The month of Ramadan is considered to be the most holy month for the Muslim community. This year the month of Ramadan will start from April 2, 2022, but the beginning of the month of Ramadan depends on the sighting of the moon. This year if the month of Ramzan starts from 2nd April 2022 then it will end on 1st May 2022. Eid will be celebrated on the next day.In this whole month people worship Allah and keep fast. Ramadan is considered the ninth month of the Islamic calendar. For this whole month, Muslims do not take food and water after sunrise and before sunset. Apart from fasting, it is necessary for Muslims to keep purity in their thoughts throughout this month and not to harm anyone with their words. Special care is taken for the purity of the body throughout this month. Watch Video and Know Ramadan Zakat Ka Tarika.

Ramadan 2022: रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे पाक महीना माना जाता है. इस साल रमजान का महीना 2 अप्रैल 2022 से शुरू होगा, लेकिन रमजान के महीने की शुरुआत चांद के दिखाई देने पर निर्भर करती है. इस साल अगर रमजान का महीना 2 अप्रैल 2022 से शुरू होता है तो यह 1 मई 2022 को खत्म होगा. इसके अगले दिन ईद मनाई जाएगी.इस पूरे महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं. रमजान को इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना माना जाता है. इस पूरे महीने मुसलमान सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के पहले अन्न पानी ग्रहण नहीं करते. उपवास के अलावा मुसलमानों को इस पूरे महीने अपने विचारों में शुद्धता रखना और अपनी बातों से किसी को नुकसान न पहुंचाना जरूरी होता है. इस पूरे महीने शरीर की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है. वीडियो में जानें रमजान 2022 में जकात कितना निकालना चाहिए ?

#Ramadan2022

Recommended