कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष के मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर किए दावे से आ सकता है सियासी तूफान

  • 2 years ago
देहरादून, 28 मार्च। उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए चुनाव बाद भी विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। पार्टी में हार के कारणों को लेकर हुए मंथन के बाद भी नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं। पार्टी के सीनियर नेताओं ने जिस तरह हार का ठीकरा मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर फोड़ा है। उसके बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आकिल अहमद ने एक बार फिर मीडिया में अपना पक्ष रखते हुए हार का कारण पार्टी के अंदर की कमियों को माना है। इतना ही नहीं आकिल अहमद ने एक बार फिर दोहराया कि वे मुस्लिम यूनिवर्सिटी की उत्तराखंड में नींव रखेंगे।

Recommended