बलरामपुर जिले के सेमरसोत अभ्यारण में बांध निर्माण के नाम पर पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई

  • 2 years ago
बांध निर्माण के नाम पर अभ्यारण के भीतर 200 से अधिक पेड़ों की कटाई कर दी गई है इसमें शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों ने 90 किलोमीटर का पैदल मार्च आज शुरू किया जिसमें महिला पुरुष सभी शामिल थे। कुछ किलोमीटर ही ग्रामीणों का पैदल मार्च चला होगा कि फारेस्ट डीएफओ अभ्यारण के डीएफओ व अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को रोककर उनसे बात की। डीएफओ की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने अपने पैदल मार्च को स्थगित किया। पैदल मार्च में शामिल ग्रामीण पेड़ों की कटाई में शामिल दोषी फॉरेस्ट के दरोगा व अन्य अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है #up #balrampur #cuttingtrees

Recommended