Holi Bhai Dooj 2022: होली के बाद भाई दूज क्यों मनाई जाती है | होली भाई दूज की कहानी | Boldsky
  • 2 years ago
The festival of Bhai Dooj is celebrated on the second date of Krishna Paksha of Chaitra month . Bhai Dooj comes twice a year, one after Holi and the other after Deepawali. Celebrated two days after Holi, this Bhai Dooj is known as Holi Bhai Dooj . Even on Holi Bhai Dooj, sisters keep a fast to protect their brother from all the troubles and for his longevity and break the fast after tilak. This day is a day to increase the love between brother and sister and strengthen their relationship. This time the festival of Holi Bhai Dooj will be celebrated on Sunday, March 20. Watch Video Of Holi Ke Bad Bhai Dooj Kyu Manayi Jati Hai and Holi Bhai Dooj Ki Kahani.

चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज (Bhai Dooj) का पर्व मनाया जाता है. भाई दूज साल में दो बार आता है, एक होली के बाद और दूसरा दीपावली के बाद. होली के दो दिन बाद मनाए जाने वाले इस भाई दूज को होली भाई दूज (Holi Bhai Dooj) के नाम से जाना जाता है. होली भाई दूज पर भी बहनें भाई को तमाम संकटों से बचाने और उसकी दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं और उसका तिलक करने के बाद व्रत खोलती है. ये दिन भाई और बहन के बीच प्यार बढ़ाने वाला और उनके रिश्ते को मजबूती देने वाला दिन है. इस बार होली भाई दूज का पर्व (Bhai Dooj Festival) 20 मार्च को रविवार के दिन मनाया जाएगा. वीडियो में जानें होली के बाद भाई दूज क्यों मनाई जाती है और होली भाई दूज की कहानी ।

#HoliBhaiDooj2022
Recommended