नर्मदा नदी में अजोला की छाया, श्रमदान से निकाला 8 ट्रॉली मलवा

  • 2 years ago
नर्मदापुरम. एक फिर नर्मदा नदी में अजोला की गहरी छाया नजर आ रही है। जहां स्नान करने से शरीर में खुजली की श‍िकायत सामने आ रही है। इसके अलावा अजोला की मोटी परत से नर्मदा के दुर्लभ जलीय जंतुओं के लिए भी खतरा उत्पन्न् हो गया है। सांडिया पर लोगों ने श्रमदान कर इसे साफ किया

Recommended