कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हारीं यासमीन राणा तो पति ने बनाया बंधक, लगाए बेचने के आरोप | Yasmeen Rana Charthaval

  • 2 years ago
UP Election Results: मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल विधानसभा सीट (Charthaval assembly seat) से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी डॉ. यासमीन राणा (Yasmin Rana) ने अपनी पति पर गंभीर आरोप लगाए है. कांग्रेस नेत्री डॉ. यासमीन राव ने बताया कि उनके पति चुनाव हारने पर उन्हें बेचने की बात कह रहे हैं.