Punjab Election 2022: कौन हैं CM चन्नी को हराने वाले Labh Singh ? | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Slim physique, many maps of the pressure of time emerging on the forehead, smile from recession and holding a broom in her hands, this is a mother, mother is also not of any ordinary person, but she is the mother of a legislator and son's name is Labh Singh . The same Labh Singh who has defeated none other than Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi in the recent elections. Labh Singh belongs to a very simple poor family. He used to run his own small shop in the village, while his mother does the cleaning work in a school here.

दुबली-पतली काया, माथे पर उभरे समय के थपेड़ों के कई नक्श, मंदी सी मुस्कान और हाथों में झाडू थामे ये एक मां है, मां भी किसी साधारण व्यक्ति की नहीं, बल्कि ये एक विधायक की मां हैं और बेटे का नाम है लाभ सिंह। वही लाभ सिंह जिन्होंने हाल के चुनाव में किसी और को नहीं बल्कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चुनावी मैदान में धराशाई किया है। लाभ सिंह एक बेहद साधारण गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ये गांव में अपनी छोटी सी दुकान चलाते थे, तो इनकी मां यहीं के एक स्कूल में साफ-सफाई का काम करती हैं।

#PunjabElection2022 #AapLabhSingh #oneindiahindi

aap, punjab, Charanjit Singh Channi, Labh Singh Ugoke, punjab assembly election result 2022, Punjab vidhansabha chunav 2022, Assembly Elections 2022, Punjab Election Results, पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम, पंजाब चुनाव 2022, विधानसभा चुनाव 2022, पंजाब, आप, चरणजीत सिंह चन्नी, लाभ सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended