इतने दिन में शूटिंग खत्म होने पर Akshay Kumar नहीं करते हैं फिल्म, अब किया खुलासा

  • 2 years ago
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिनके दिवाने 90s में भी हुआ करते थे और आज भी हैं. एक्टर आज के समय में भी एक साल में कई-कई फिल्में कर जाते हैं. जिनमें ज्यादातर हिट साबित होती हैं. वहीं, अक्षय को उनकी एक्टिंग और स्टंट के अलावा 'समय का पाबंद' होने के चलते भी जाना जाता है. एक्टर अपनी फिल्मों को कम समय में खत्म करना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) समय को लेकर इस कदर गंभीर हैं कि अगर किसी फिल्म की शूटिंग में 100 दिन से ज्यादा समय लगता है, तो वो उस फिल्म को ही छोड़ देते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खिलाड़ी कुमार ने खुद इस बारे में बताया. साथ ही उन्होंने अपनी जिंदगी में बजट और समय के मायने भी बताए.
#AkshayKumarAge #Akshaykumar #AkshayKumarNetWorth #AkshayKumarTwitter #AkshayKumarRealName