दरभंगा में बवाल: DMCH छात्रों की दुकानदारों से भिड़ंत, फूंके वाहन-दुकान, आग से कई झुलसे

  • 2 years ago
दरभंगा। बिहारके दरभंगा जिले में बवाल हो गया। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्र और मेडिकल दुकानदारों में बहसबाजी हुई, जो हिंसक झड़प में बदल गई। रात को यहां दुकानों को आग लगा दी गई, कुछ वाहन भी जलाए गए। कई उपद्रवियों की पुलिसकर्मियों से भी झड़प हुई। उसके बाद घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस-जाब्ता देखकर उपद्रवी भाग खड़े हुए। हालांकि, हालात काबू करने के दौरान एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसमें कई कर्मी झुलस गए।

Recommended