पुरुषों में कमर दर्द के कारण | Purush Ke Kamar Mein Dard Ka Karan | Boldsky
  • 2 years ago
पुरुषों में अक्‍सर कमर में दर्द की श‍िकायत होती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है आपका पॉश्‍चर ठीक न हो या पुरुषों में कैल्‍श‍ियम की कमी के कारण भी ऐसी समस्‍या आ सकती है, इनके अलावा भी अन्‍य कारण है जो पुरुषों में कमर के दर्द का कारण बन सकते हैं अगर आप समय पर इलाज न करवाएं तो परेशानी बढ़ सकती है। इस लेख में हम आपको पुरुषों में होने वाले कमर दर्द के कारण, लक्षण और उपाय बताएंगे। क‍िसी इंफेक्‍शन के चपेट में आने से पुरुषों में कमर दर्द की श‍िकायत हो सकती है। अगर ड‍िस्‍क की परेशानी है या रीढ़ की हड्ड‍ी का कोई व‍िकार है तो भी कमर में दर्द की श‍िकायत हो सकती है। ज्‍यादा वजन उठाने के कारण ल‍िगामेंट में ख‍िंचाव होता है ज‍िससे दर्द की श‍िकायत हो सकती है। रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर की श‍िकायत होने पर पुरुषों की कमर दर्द हो सकती है। अगर आपको अर्थराइट‍िस या गठ‍िया रोग है तो कमर में दर्द या सूजन की श‍िकायत हो सकती है। अगर नींद से जुड़ी कोई परेशानी है तो भी आपकी कमर में दर्द की श‍िकायत हो सकती है। भारी वर्कआउट के कारण या काम ज्‍यादा करने के कारण भी कमर में दर्द हो सकता है।

Men often complain of back pain. There can be many reasons behind this. It may be that your posture is not correct or due to lack of calcium in men, there are other reasons as well which can cause back pain in men. can. In this article, we will tell you the causes, symptoms and remedies for back pain in men. Coming under the grip of an infection can complain of back pain in men. If there is a disc problem or there is a disorder of the spinal cord, then there can also be a complaint of pain in the back. Due to heavy lifting, the ligament gets stretched, which can lead to the complaint of pain. Men may have back pain if there is a complaint of a tumor in the spinal cord . If you have arthritis or gout, there may be a complaint of pain or swelling in the back. If there is any problem related to sleep, then you can also complain of pain in your back. Back pain can also occur due to heavy workouts or due to overwork.

#PurushKeKamarMeinDardKaKaran

Recommended