IPL 2022 : Raina को लेकर दो Team में होनी है टक्कर, ये टीमें लगाएगी अपना दांव

  • 2 years ago
सुरेश रैना को लेकर काफी खबरें हर दिन आ ही रही है. रैना को लकेर उनके फैंस भी काफी परेशान है कि आखिर रैना किस टीम का हिस्सा होने वाले हैं. जबसे रैना CSK से बाहर हुए हैं और मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए हैं तबसे सभी के मन में एक ही सवाल है. फैंस भी इंतजार में हैं कि कब रैना जल्दी से टीम में वापस आएं और वे उन्हें मैच खेलते हुए देखें.