भोजपुर में कुमार विश्वास ने संस्कृति विभाग को लताड़ा, बोले- टेंडर में कुछ हुआ हो

  • 2 years ago
अंबुज माहेश्वरी, रायसेन. 3 मार्च को भोजपुर में संस्कृति विभाग ने कवि सम्मेलन कराया। इसमें प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास शामिल हुए। खराब व्यवस्थाओं की वजह से कुमार विश्वास मंच पर भड़क गए। उन्होंने मंच से संस्कृति विभाग को लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि चाहे हमें पैसा न दें। कम से कम अच्छी व्यवस्था कराए। कुमार विश्वास यही नहीं रुके। उन्होंने मंच से कार्यक्रम में घोटाले की आशंका जाहिर की। उन्होंने कहा कि हो सकता है टेंडर में भी कुछ हुआ हो। कार्यक्रम में कुमार विश्वास के अलावा कवियत्री शिखा दीप्ति, शंभू शिखर, मदनमोहन समर और संदीप शर्मा शामिल हुए।