SootrDhar: चुनाव से पहले डिजिटल मीडिया को भी सरकारी दाना डालने की तैयारी

  • 2 years ago
सूत्रधार में आज देखिए कि हमारा बजट, हमारा ऑडिट की दूसरी कड़ी। इसमें हम आपको बताएंगे कि ग्रामीण अंचलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सूबे में 100 से अधिक ग्रामीण स्टेडियम में 50 करोड़ से अधिक की राशि फूंकी गई। इसके बावजूद अब ये स्टेडियम खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं। कारण...इन स्टेडियम का कोई माई-बाप ही नहीं है। साथ ही देखिए कि कैंसे एक संत के आंसुओं ने मप्र की सियासत में उबाल ला दिया है। कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल ने संत से आज यानि 2 मार्च को मुलाकात की। उधर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के बयान पर पटलवार कर कहा कि वह बिना तथ्य जाने अफवाह फैला रहे हैं। कलेक्टर सीएम ठाकुर ने भी दबाव के आरोप को बेबुनियाद बताया है। इसके साथ ही हम आपको दिखाएंगे कि चुनाव से पहले किस तरह से मप्र सरकार डिजिटल मीडिया को भी विज्ञापन का दाना डालने की तैयारियां कर रही है।

Recommended