बलिया: अखिलेश की जनसभा में भीड़ ने तोड़ी बैरिकेडिंग और कुर्सियां

  • 2 years ago
बलिया, 1 मार्च। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार सीधा मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और विरोधी दल सपा के बीच माना जा रहा है। अखिलेश की जनसभाओं में भारी भीड़ जुट रही है जिसकी वजह से कई जगहों पर भगदड़ जैसे हालात बनने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। मंगलवार को भी फेफना विधानसभा क्षेत्र के गांव कटरिया में जनसभा को संबोधित करने अखिलेश यादव पहुंचे थे जहां भीड़ बेकाबू हो गई। लोगों ने अखिलेश के मंच तक पहुंचने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दी। इस भगदड़ में कुर्सियां भी टूट गईं। भीड़ को संभालने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। बेकाबू भीड़ को देखकर अखिलेश यादव को कार्यक्रम समाप्त कर जल्दी वहां से निकलना पड़ गया।