Katrina Kaif की गैरमौजूदगी में Vicky Kaushal की ये हरकत हुई Viral । Must Watch । Boldsky

  • 2 years ago
Even after marriage, Vicky Kaushal has been spending time alone for the last several days, but do not panic, Vicky is not alone, in fact the actor is busy shooting even after marriage. While Katrina Kaif is shooting for her upcoming film 'Tiger 3', Vicky is also busy with his next projects. Meanwhile, Vicky is constantly active on social media and is sharing his photos and videos. Recently, Vicky has shared a video on his Instagram story in which he is seen doing evil.

शादी के बाद भी विक्की कौशल पिछले कई दिनों से अकेले ही टाइम स्पैंड कर रहे हैं, लेकिन घबराइए मत विक्की अकेले नहीं हैं दरअसल शादी के बाद भी एक्टर शूटिंग में बिजी हैं. उधर कटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे हैं, तो वहीं विक्की भी अपने अगले प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं. इस बीच विक्की लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी फोटोज़ और वीडियो शेयर कर रहे हैं. अभी हाल ही में विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शैतानी करते दिख रहे हैं.

#VickyKaushal #KatrinaKaif

Recommended