जब रंगे हाथों पकड़े गए Karan Singh Grover, पत्नी ने जड़ा थप्पड़

  • 2 years ago
करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपने जलवे बिखेरे हैं. लेकिन एक्टर अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. अब आप सोच रहे होंगे कि आज यूं अचानक हम करण सिंह ग्रोवर की बात क्यों कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि वो आज यानी 23 फरवरी को वो अपना जन्मदिन मनाते हैं. आपको बता दें कि उनकी लव लाइफ के सुर्खियों में रहने का कारण ये रहा कि जब वो किसी के साथ रिलेशन में होते थे, तो वो किसी और को पसंद करने लगते थे. ऐसे में उनका रिश्ता हर बार टूट जाता था. लेकिन एक बार तो हद ही हो गई, जब उनकी दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने उन्हें चीट करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था. जिसके बाद उन्होंने करण को एक जोरदार तमाचा मारा था. 
#KaranSinghGrover #KaranSinghGroverNetWorth #KaranSinghGroverChildren #KaranSinghGroverAge #KaranSinghGroverInstagram #KaranSinghGroverWives #JenniferWinget #JenniferWingetAge #JenniferWingetChildren #BipashaBasu #BipashaBasuNetWorth #BipashaBasuAge

Recommended