सस्ते में ये खिलाड़ी मचाएंगे IPL 2022 में धमाल, नाम से हैं अंजान!

  • 2 years ago
आईपीएल 2022 की नीलामी में कई खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई. कई बड़े खिलाड़ी करोड़ों में ख़रीदे गए. हालांकि, इस बीच कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो अधिकतर लोगों के लिए अंजान थे. उन्हें 20 लाख की बेस प्राइज़ में ख़रीदा गया, लेकिन ये कौन हैं, क्या करते हैं, कहां से हैं इसके बारे में किसी को कोई ख़बर नहीं. वहीं कुछ ऐसे अंजान नाम थे, जिनका बेस प्राइज़ तो 20 लाख़ था, लेकिन बोली चलती चली गई और वह करोड़पति बन गए.

Recommended