भारत में कहां है दुनिया का सबसे बड़ा शिव मंदिर, वो जगह जहां भोलेनाथ ने ब्रह्मा जी को दिया था शाप
  • 2 years ago
Arunachalesvara Temple Tamil Nadu भगवान शिव का ये अनोखा मंदिर तमिलनाडु के तिरुवनमलाई जिले में है....अन्नामलाई पर्वत की तराई में स्थित इस मंदिर को अनामलार या अरुणाचलेश्वर शिव मंदिर कहा जाता है. यहां पर पूर्णिमा को श्रद्धालुओं को रेला उमड़ कर आता है....खासतौर पर कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल मेला भी लगता है.... श्रद्धालु यहां अन्नामलाई पर्वत की 14 किलोमीटर लंबी परिक्रमा कर शिव से मन्नत मांगने आते हैं.... माना जाता है कि ये शिव का विश्व में सबसे बड़ा मंदिर है. सावन के महीने में इस मंदिर पर लाखों भक्त जल चढ़ाने आते हैं.
Recommended