Chhattisgarh News: DRG जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली

  • 2 years ago
छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के दंतेवाड़ा में शनिवार को 5 लाख का इनामी नक्सली अर्जुन उर्फ लखमा सोड़ी (34) मारा गया. उसे DRG जवानों ने मुठभेड़ में निशाना बनाया. इसके बाद जवानों ने जब सर्चिंग की तो नक्सली के शव के अलावा नक्सली वर्दी, पिस्टल और टिफिन बम मिले. इस मुठभेड़ में किसी जवान के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है.

Recommended