ग्वालियर में चार घंटे के अंदर तीन ATM लूटे, 43.68 लाख रुपए ले उड़े बदमाश

  • 2 years ago
अंशुल मित्तल, ग्वालियर. बदमाशों ने तीन एटीएम मशीनों (atm machine) को गैस कटर से काटा और मशीनों में से 43.68 लाख रुपए निकाल ले गए। गैंग ने अभी तक की सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। गैंग ने रवि नगर, सेवा नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) और डीडी नगर महाराजपुरा में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) के ATM को तोड़कर करीब 43.68 लाख रुपए चोरी किए हैं। खासबात यह है कि सभी घटना स्थल पुलिस चौकी के पास हैं। फिर भी बदमाशों ने वारदात को  आसानी से अंजाम दिया। 

Recommended