Amitabh Bachchan शोले फिल्म के लिए तेज बुखार में पहुंच गए थे, डायरेक्टर के घर

  • 2 years ago
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज बॉलीवुड के शहंशाह जरूर हैं. लेकिन उन्होंने इतना सबकुछ हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है. उन्हें सफलता हासिल करने में काफी समय लगा था. हालांकि उन्होंने अपने मेहनत और कोशिशों के बदौलत सब कुछ हासिल कर लिया था. फिल्म 'शोले' (Sholay) को और उसके सभी किरदारों को आज भी पसंद किया जाता है. वहीं बिग बी को इस फिल्म ने एक अहम पहचान दिलवाई थी.  लेकिन एक बात सामने तेजी से वायरल हो रही है कि इस फिल्म शहंशाह को नहीं लिया जा रहा था जिसका खुलासा सलीम खान (Salim Khan)ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. 
 #AmitabhBachchan #Sholay #HemaMalini #SanjeevKumar #SalimKhan #Dharmendra #AmitabhBachchanAllTypeNews #AmitabhBachchanNews

Recommended