ज्योतिदास का गरीब रथ: साइकिल को बना दिया मोपेड

  • 2 years ago
रमेश विश्वकर्मा, पन्ना. पन्ना जिले के किसान ने बैटरी से चलने वाली साइकिल को बनाया है। किसान का नाम ज्योति दास पटेल है। उन्होंने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दामों से तंग आकर बैटरी से चलने वाली साइकिल बना ली। इस साईकिल की पूरे जिले में चर्चा हो रही है।