ज्यादा अंगूर खाना पड़ सकता है भारी, बॉडी में फैलाते हैं ये बीमारी

  • 2 years ago
सर्दी के मौसम में बहुत से फल आते है. जिनमें सेब, अनार, अंगूर शामिल है. वैसे तो फ्रूट्स खाना फायदेमंद ही साबित होता है. लेकिन, कोई-कोई फ्रूट ज्यादा खाना नुकसानदायक हो सकता है. ऐसा ही एक फ्रूट इनमें अंगूर (grapes) भी है. अंगूर फाइबर, पोटैशियम का अच्छा सोर्स माने जाते है. लेकिन, बावजूद इसके क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा अंगूर खाने से आपको फायदे की जगह नुकसान (side effects of grapes) भी पहुंचा सकता है.

Recommended