दस्यु सरगना ददुआ के भाई शिवकुमार पटेल को क्यों थामनी पड़ी सपा प्रत्याशी की प्रचार कमान | UP Election
  • 2 years ago
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड (Bundelkhand) की मऊ मानिकपुर सीट (Mau Manikpur Assembly Seat) कई मायनों में अहम बन गई है। पहला तो यहां ये पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके कुख्यात दस्यु सरगना ददुआ (Dadua) के बेटे वीर कुमार पटेल (Veer Kumar Patel) सपा (SP) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ बांदा-चित्रकूट से पूर्व सांसद रहे रमेश चंद्र द्विदी (Ramesh Chandra Diwedi) के भतीजे अविनाश चंद्र द्विवेदी (Avinash Chandra Diwedi) बीजेपी (BJP) गठबंधन की तरफ से अपना दल (Apna Dal) के टिकट पर मैदान में हैं। कहा जाता है कि कुर्मी बहुल इस सीट पर कभी वीर कुमार के पिता ददुआ की दहशत का राज चलता था और वोटों का फैसला ददुआ की बंदूक से होकर निकलता था...मगर आज आलम ये है कि वीर कुमार की साख बचाने के लिए उनके चाचा बाल कुमार पटेल (Bal Kumar Patel) को मोर्चा संभालने पड़ रहा है।

Recommended