Man Killed His Wife By Hitting Her Head In Wall For Dowry In Gurugram| दहेज के लिए पत्नी की हत्या

  • 2 years ago
#Gurugram #Murder #Dowry #Haryana #Husband #Wife
Gurugram में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के Sohna में एक Husbamd ने 50 Thousand Rupay न मिलने पर Wife का Head Wall में मारकर उसकी हत्या कर दी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर 6 आरोपियों के खिलाफ Dowry Murder का मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने बताया कि काफी समय से मृतक विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग उसे बुरी तरह से प्रताड़ित कर रहे थे।

Recommended