Bappi Lahiri को Tribute देने Alka Yagnik & Other Bollywood Celebs पहुंचे Lahiri House WATCH VIDEO
  • 2 years ago
मशहूर गायक और कंपोजर बप्‍पी लहरी (Bappi Lahiri) का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. बप्‍पी लहर (Bappi Lahiri Death) का निधन मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में हुआ है. अस्‍पताल के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया है, ‘बप्‍पी लहरी को अस्‍पताल में एक महीने भर्ती रखा गया था. इसके बाद उन्‍हें 15 फरवरी को छुट्टी दी गई थी. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर अचानक बिगड़ी. इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्‍टर को बुलाने के लिए कॉल की थी. बाद में उन्‍हें अस्‍पताल लाया गया था. उन्‍हें कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं थीं. उनका निधन मंगलवार रात को ऑब्‍सट्रक्टिव स्‍लीप एप्‍निया (OSA) के कारण हुआ है.’ क्रिटिकेयर हॉस्पिटल के अनुसार डॉ. दीपक नामजोशी बप्‍पी लहरी का इलाज कर रहे थे. उन्‍हें ओएसए और चेस्‍ट इंफेक्‍शन था. उनका निधन मंगलवार रात को 11:45 बजे हुआ. बप्‍पी लहरी को पिछले एक साल से ओएसए की बीमारी थी. उन्‍हें पहले भी कई बार अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था और हर बार वह ठीक होकर घर गए थे. वीडियो में देखें बप्पी लहिरी को श्रद्धांजलि देने अल्का याज्ञनिक और दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे लाहिरी हाउस देखें..

Famous singer and composer Bappi Lahiri has passed away at the age of 69. Bappi Lahiri Death has passed away at Criticare Hospital in Mumbai. The director of the hospital, Dr Deepak Namjoshi has told PTI, 'Bappi Lahiri was admitted to the hospital for a month. After this he was discharged on 15 February. But on Tuesday, his health suddenly deteriorated again. After this the family made a call to call the doctor at home itself. Later he was brought to the hospital. He had many health problems. He died on Tuesday night due to obstructive sleep apnea (OSA). According to Criticare Hospital, Dr. Deepak Namjoshi was treating Bappi Lahiri. He had OSA and chest infection. He died on Tuesday night at 11:45 pm. Bappi Lahiri was suffering from OSA for the last one year. He was admitted to the hospital many times before and every time he went home after recovering. Alka Yagnik and Other Bollywood Celebs Reached at Bappi Lahiri House.

#BappiLahiriDemise
Recommended