Bappi Lahiri का Demise Obstructive Sleep Apnea थी वजह, क्या होती है ये बीमारी | Boldsky
  • 2 years ago
सोने के गहनों और संगीत से मशहूर हुए महान गायक और कंपोजर बप्पी लहरी का बुधवार को अंतिम सांस ली । उन्होंने 69 साल की आयु में मुंबई स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली. खास बात है कि देश में 80-90 के दशक में डिस्को म्यूजिक को नई पहचान दिलाने में बप्पी दा की बड़ी भूमिका रही है. अस्पताल के निदेशक डॉ. दीपक नमजोशी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘लाहरी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी, लेकिन उनकी सेहत मंगलवार को बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को घर बुलाया. उन्हें अस्पताल लाया गया. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी. उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण उनकी जान चली गई ।

Legendary singer and composer Bappi Lahiri, who became famous for gold jewelery and music, breathed his last on Wednesday. He breathed his last at the age of 69 at Criticare Hospital in Mumbai. The special thing is that Bappi Da has played a big role in giving a new identity to disco music in the country in the 80-90s. Dr. Deepak Namjoshi, director of the hospital, told PTI, "Lahari was hospitalized for almost a month and was discharged from the hospital on Monday, but his health deteriorated on Tuesday and his family consulted a doctor. called home. He was brought to the hospital. He had many health problems. He lost his life due to OSA (obstructive sleep apnea) late in the night.

#BappiLahiri
Recommended