Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/15/2022
#HaryanaRoadways #Bus #PressureHorn
अब Haryana Roadways की बस लोगों के कान को नहीं फोड़ेगी। सड़कों पर दौड़ने वाली Buses में लगने वाले Pressure Horn हटा दिए गए है। इससे पहले ही GM Kuldeep Jangra ने सभी चालकों को नोटिस देकर बसों से प्रेशर हार्न हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पानीपत में बसों से हार्न हटाए जाने की शुरुआत कर दी गई थी। जो सभी बसों से हटा लिए गए है। लंबे रूट की बसों से प्रेशर हार्न हटने लगे हुए थे। शासन स्तर पर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Category

🗞
News

Recommended