UP election 2022: UP में second phase की Voting आज, इन दिग्गजों की साख दांव पर | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Voting is going on in UP in the second phase today for 55 assembly seats in 9 districts.However, BSP and Congress are making this contest triangular somewhere. In the second phase elections, the credibility of many veterans is at stake.All eyes are on these veterans. In the voting being held today, the credibility of Baldev Singh Aulakh along with Suresh Khanna, Gulabo Devi, Cabinet Minister of Yogi government is at stake.The reputation of strong leaders like SP's Azam Khan, Kamal Akhtar and Mehboob Ali is also at stake. Apart from this, there are many other veterans whose fate is being decided today.

यूपी में आज दूसरे फेज में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं..माना जा रहा है कि दूसरे चरण में वेस्‍ट यूपी में हो रही वोटिंग में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच मेन मुकाबला है.हालांकि बीएसपी और कांग्रेस इस मुकाबले को कहीं ना कहीं त्रिकोणीय बना रही है.दूसरे फेज के चुनाव में भी कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है.सभी की नजरें इन दिग्गजों पर टिकी हुई है.आज हो रही वोटिंग में योगी सरकार के कैबिनेट के मंत्री सुरेश खन्ना, गुलाबो देवी के साथ बलदेव सिंह औलख की साख दांव पर लगी है.सपा के आजम खान, कमाल अख्तर और महबूब अली जैसे कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.इसके अलावा और भी कई दिग्गज है जिनकी किसम्त का फैसला आज हो रहा है.

#UPelection2022 #uppolls #oneindiahindi

UP Election 2022, second phase voting in 55 assembly seats in UP, UP elections 2nd phase key candidates, यूपी चुनाव 2022, यूपी में आज दूसरे फेज में 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, योगी कैबिनेट के मंत्री सुरेश खन्ना गुलाबो देवी की साख दांव पर, आजम खान, कमाल अख्तर और महबूब अली की साख दांव पर, दूसरे चरण में यूपी के पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी की प्रतिष्ठा भी दांव पर, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended