Assembly election 2022: UP, Uttarakhand और Goa में Voting जारी, Voters में उत्साह | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Voting is going on for 55 assembly seats in the second phase in Uttar Pradesh as well as 70 in one phase in Uttarakhand and 40 in one phase in Goa. The voting process, which started at 7 am in all the three states, is continuing. People are showing great enthusiasm. Along with women, men, and elderly voters, young voters are participating enthusiastically in voting.People are waiting for their turn in the queue to make sacrifices in the biggest festival of democracy. And as soon as their number is coming, they are casting their votes and choosing their candidates. Admission is being given only after verification of Tight security arrangements are in place outside the polling stations.

उत्तर प्रदेश में दूसरे फेज में 55 विधानसभा सीटों के साथ ही उत्तराखंड में एक चरण में 70 और गोवा में एक चरण में 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.तीनों ही प्रदेशों में सुबह 7 बजे शुरु हुई वोटिंग प्रक्रिया लगातार जारी है.मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है.महिलाएं, पुरुष, और बुजुर्ग वोटर्स के साथ ही युवा वोटर मतदान में बढचढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.लोग लोकंतंत्र के सबसे बड़े पर्व में आहूति देने के लिए कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.और जैसे ही उनका नंबर आ रहा है वे वोट डालकर अपना उम्मीदवार चुन रहे हैं.मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंच रहे लोगों को वोटर आई कार्ड के सत्यापन के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

#Assemblyelection2022 #UPelection2022 #Uttarakhandelection2022

Assembly election 2022, UP Election 2022, Uttarakhand election 2022, Second Phase Assembly election in UP, voting continuous for second Phase in UP, 2nd Phase Voting in UP, यूपी चुनाव 2022, गोवा विधानसभा चुनाव 2022, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022, उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए आज हो रही वोटिंग, यूपी में दूसरे फेज में 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, गोवा में वोटिंग आज, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended