A rare species of spider has been discovered from the Girnar Wildlife Sanctuary in Gujarat. This spider has been discovered by a PhD researcher student of 'Bhakta Kavinar Singh Mehta University' established in Junagadh in the name of the saint. It is named after the great saint-poet of 15th century Narsingh Mehta.
गुजरात के गिरनार वन्य जीव अभ्यारण्य से एक दुर्लभ प्रजाति की मकड़ी खोजी गई है. इस मकड़ी की खोज संत के नाम पर जूनागढ़ में स्थापित 'भक्त कविनर सिंह महेता यूनिवर्सिटी' की एक PHD की शोधकर्ता छात्रा ने की है. इसका नाम 15वीं सदी के महान संत-कवि नरसिंह मेहता के नाम पर रखा गया है.