कथावाचक जैसे दिखे शिवराज, राजनीति, धर्म, संत परंपरा पर कहीं बातें

  • 2 years ago
MP के मुख्यमंत्री CM शिवराज ने हैदराबाद में रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दी समारोह में 9 फरवरी को हिस्सा लिया। उन्होने श्रीरामनगरम में बनी रामानुजाचार्य प्रतिमा का दर्शन किया। इस दौरान वे कथावाचक के रूप में नजर आए। दर्शन के बाद भारत का मतलब समझाते हुए शिवराज सिंह ने राष्ट्रीत्व को हिंदुत्व बताया और कहा कि राजनीति तोड़ती है, धर्म जोड़ता है। इसमें दो मत नहीं है। ओंकारेश्वर में बन रही आचार्य शंकर की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ वननेस से भी यही संदेश जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक (RSS) प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे।